शर्मिंदा होने से बचाएगा वॉट्सऐप का नया फीचर
वॉट्सऐप पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने का एक खास फीचर मिलता है.
इस फीचर की मदद से आप किसी मैसेज को सेंडर और रिसीवर दोनों की चैट से रिमूव कर सकते हैं.
हालांकि, इसके साथ ही यूजर्स को एक और ऑप्शन मिलता है Delete For Me का.
कई बार गलती से यूजर्स डिलीट फॉर एवरीवन के बजया डिलीट फॉर मी ऑप्शन यूज कर लेते हैं.
इसके बाद यूजर्स के पास अपनी गलती सुधारने का कोई दूसरा तरीका नहीं होता है.
हालांकि, अब यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से डिलीट हुआ मैसेज वापस आ सकता है.
यूजर्स जैसे ही किसी मैसेज को डिलीट फॉर मी करेंगे, उन्हें एक Undo बटन नजर आएगा.
इस पर क्लिक करके यूजर्स डिलीट हुए मैसेज को वापस चैट में ला सकते हैं और अपनी गलती सुधार सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास सिर्फ कुछ सेकेंड्स का ही मौका होगा.