5 Aug 2025
Photo: Getty Images
WhatsApp में Guest Chats दिखाई दिया है, जो बेहद ही खास सुविधा के साथ आएगा. इसकी मदद से WhatsApp यूजर्स, उन लोगों से भी चैटिंग कर सकेंगे, जो WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
Photo: Getty Images
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने इस फीचर की जानकारी दी है. रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Beta के Android 2.25.22.13 वर्जन से नए फीचर का पता चला है.
Photo: Getty Images
लेटेस्ट बीटा वर्जन से पता चला कि मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर काम कर रहा है, जो WhatsApp यूजर्स को ऐसे लोगों से भी चैटिंग का ऑप्शन देगा, जो WhatsApp का यूज नहीं करते हैं.
Photo: Getty Images
WAbetainfo ने एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है, जिसमें Guest Chats की जानकारी दी है. इसकी मदद से WhatsApp यूजर्स उन लोगों से चैटिंग कर सकेंगे, जो WhatsApp का यूज नहीं करते हैं.
Photo: Getty Images
सभी टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर किसी टाइम लाइन को मेंशन नहीं किया है.
Photo: Getty Images
Guest Chats, असल में WhatsApp के ईको सिस्टम में काम करेगा. इससे WhatsApp यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा और वह उन लोगों से भी बातचीत कर सकेंगे, जो WhatsApp नहीं चलाते हैं.
Photo: Getty Images
Wabetainfo पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Guest Chats के तहत चैटिंग करने के लिए यूजर्स को क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा.
Photo: Getty Images
इसमें WhatsApp यूजर्स को सबसे पहले उस शख्स को इनवाइट करना होगा, जो WhatsApp का यूज नहीं करते हैं. इसके बाद उसको एक लिंक रिसीव होगा.
Photo: Getty Images
लिंक पर क्लिक करने के बाद WhatsApp नॉन यूजर्स को Grants Access देना होगा. इस लिंक को ईमेल या अन्य मैसेजिंग ऐप के जरिए भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
Photo: Getty Images
इसके बाद दोनों यूजर्स के बीच में एक नेटवर्क सिस्टम का सेटअप हो जाता है. इसके बाद वे आपस में चैटिंग कर सकते हैं. हालांकि इसमें कुछ लिमिटेशन भी होंगी.
Photo: Getty Images