24 Mar 2024
WhatsApp में एक नया फीचर जारी कर किया है, जो हर किसी के काम का है. इसकी मदद से यूजर्स को टाइम सेविंग के साथ-साथ बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस मिलेगा.
WhatsApp में किसी एक जरूरी मैसेज को खोजने के लिए यूजर्स को कई बार काफी मैसेज को स्क्रॉल करना होता है, हालांकि अब ऐसा नहीं होगा.
दरअसल, WhatsApp ने एक नया फीचर जारी किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब 3 मैसेज को पिन कर सकेंगे. इससे आप चैट के जरूरी मैसेज को पिन कर सकेंगे, जो ऊपर दिखेंगे.
दरअसल, इससे पहले WhatsApp में यह फीचर सिर्फ एक मैसेज को पिन करने का था, लेकिन अब 3 मैसेज को पिन कर सकेंगे.
Meta CEO Mark Zuckerberg और WhatsApp के हेड Will Cathcart दोनों ने WhatsApp channels के जरिए इस लेटेस्ट फीचर का खुलासा किया है.
WhatsApp का यह नया फीचर वन-टू-वन चैट और ग्रुप चैट दोनों को ही सपोर्ट करेगा.
आमतौर पर किसी जरूरी मैसेज को खोजने के लिए कई बार यूजर्स को पुरानी चैट को स्क्रॉल करना पड़ता है. या फिर कई लोग खुद से चैट करके उसमें शेयर कर देते हैं.
यूजर्स की ऐसी समस्या के समाधान के लिए कंपनी ने नया फीचर जारी किया है. किसी चैट में आपको कोई जरूरी मैसेज लगता है, तो उसे पिन कर सकते हैं.
पिन करने के बाद जब भी उस चैट को ओपेन करेंगे, तो आपको सबसे ऊपर वे मैसेज दिखाई देगा. ऐसे में अगर कोई आपको टिकट आदि भेजता है, तो उसे पिन कर सकते हैं.