WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है.
अब खबर आई है कि कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रही है. इससे वॉट्सऐप कॉल करने वाले यूजर्स को फायदा मिलेगा.
WhatsApp के नए फीचर से यूजर्स कॉलिंग शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं.
इस नए फीचर को लेकर कहा गया है कि कॉन्टैक्ट की लिस्ट में केवल कॉन्टैक्ट सेल पर टैप करके कॉलिंग शॉर्टकट बनाया जा सकता है.
इसको लेकर वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है.
इसको क्रिएट करने से होम स्क्रीन पर नया कॉलिंग शॉर्टकट ऐड हो जाएगा.
ये फीचर उनके काफी काम आएगा जो किसी खास व्यक्ति को बराबर कॉल करते हैं. इसके लिए उनको बार-बार एक ही प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा.
आपको बता दें कि अभी ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. इसको आने वाले अपडेट में कंपनी जारी कर सकती है.
इसके अलावा मैसेजिंग ऐप फोटो को ओरिजिनल क्वालिटी में भी सेंड करने पर काम कर रहा है.