WhatsApp में बदल जाएगा कॉलिंग एक्सपीरियंस, आ गया नया फीचर 

10 Sep 2024

Credit: Getty Image

WhatsApp पर एक नया फीचर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स का  कॉलिंग एक्सपीरियंस बदल जाएगा. यह फीचर ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों पर लागू होगा. 

WhatsApp पर नया फीचर  

Credit: Getty Image

WhatsApp पर कॉल लिंक फीचर  के लिए यूजर्स को एक लिंक जनरेट करना होगा. इसका ऑप्शन मैसेजिंग ऐप के अंदर ही है. 

जनरेट करना होगा लिंक 

Credit: Getty Image

WhatsApp Call Link अन्य कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म की तरह काम करता है. जैसे Google Meet, Zoom और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स आदि, यूजर्स एक लिंक जनरेट करते हैं और शेयर कर देते हैं.

कैसे काम करता है नया फीचर? 

Credit: Getty Image

इसके बाद सामने वाले यूजर्स को उस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वह उस लिंक के माध्यम से ऑडियो और वीडियो कॉल से कनेक्ट हो सकेंगे. 

लिंक पर क्लिक करना जरूरी 

Credit: Getty Image

WhatsApp Call Link करने के लिए यूजर्स को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ओपेन करना होगा. इसके बाद यूजर्स को कॉल टैप पर जाना होगा.

क्या है प्रोसेस? 

Credit: Getty Image

इसके बाद न्यू कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर सबसे ऊपर New Call Link का ऑप्शन सामने आएगा, उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद एक लिंक जनरेट होगा, जिसे शेयर कर सकते हैं.

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

Credit: Getty Image

इस लिंक को आप WhatsApp, Text मैसेज और अन्य तरीकों से दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. इस कॉल के लिए उनके पास WhatsApp होना जरूरी है. 

टैक्स्ट मैसेज पर करें सेंड  

Credit: Getty Image

CEO Mark Zuckerberg ने हाल ही में कहा था किजल्द ही यूजर्स एनक्रिप्टेड वीडियो कॉल के अंदर मैक्सिमम 32 लोगों को शामिल कर सकेंगे.

इनक्रिप्शन कॉल की लिमिट बढ़ी 

Credit: Getty Image

इसका सपोर्ट Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए जारी किया है. इस फीचर को सभी के लिए रोलाउट कर दिया है, अगर आपके पास अभी नहीं पहुंचा है, तो अपने ऐप को अपडेट कर लें.  

Android-iOS को फायदा 

Credit: Getty Image