WhatsApp पर बड़ा अपडेट, अब एक ही ऐप में चला सकेंगे कई अकाउंट

21 Oct 2023

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर नए-नए फीचर्स आते रहते हैं. कंपनी जल्द ही मल्टी अकाउंट का फीचर जोड़ने वाली है. 

जल्द आएगा नया फीचर 

मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी दी है. इस फीचर की मदद से आप एक ही ऐप पर कई वॉट्सऐप अकाउंट यूज कर सकते हैं. मार्क ने अपने वॉट्सऐप चैनल पर ये डिटेल शेयर की है. 

जकरबर्ग ने दी जानकारी 

हालांकि, ये फीचर कब तक लाइव होगा, इसकी जानकारी नहीं है. अब तक एक फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट यूज करने लिए लोगों को क्लोन ऐप्स की मदद लेनी होती है. 

अभी भी मिलता है फीचर 

ये सभी फोन्स पर नहीं मिलता है, क्योंकि गूगल Pixel और iPhone जैसे डिवाइसेस में कंपनियां ये फीचर नहीं देती है. ऐसे में इन यूजर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं होता है. 

सभी फोन पर नहीं मिलता है

अब ऐसे यूजर्स को दो वॉट्सऐप अकाउंट यूज करने के लिए किसी दूसरे फोन की जरूरत नहीं होगी. कुछ वक्त पहले इस फीचर को बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया था. 

आ रहा नया फीचर

दो अकाउंट्स को यूज करने के लिए आपके पास दो एक्टिव सिम होने चाहिए. नए फीचर के आने के बाद आपको Add Account का ऑप्शन मिलेगा. 

दो सिम होने चाहिए 

ये ऑप्शन सेटिंग में आपके नाम के साथ मिलेगा. आपको इस पर टैप करना होगा और दूसरा नंबर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपके नंबर पर एक OTP भी आएगा. 

सेटअप करना होगा 

प्रॉसेस पूरा करने के बाद आप एक ही ऐप में दो अकाउंट्स को यूज कर पाएंगे. दोनों के लिए आप अलग-अलग प्राइवेसी सेटिंग भी रख सकते हैं. 

दो अकाउंट कर पाएंगे यूज 

चूंकि मार्क जकरबर्ग ने खुद इस फीचर की जानकारी दी है, तो जल्द ही कंपनी इसे रोलआउट कर सकती है. हालांकि, इसकी कोई निश्चित तारीख अभी सामने नहीं आई है.

कब तक होगा लॉन्च?