WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं. भारत में ही इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या कई करोड़ है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस पर हमें कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर है, जो आपके मैसेज रीड होने के वक्त की जानकारी तक देता है.
Pic Credit: urf7i/instagramआपका मैसेज कब पढ़ा गया है और वह कब डिलीवर हुआ, ये सारी जानकारी आपको बड़े ही आसानी से मिल जाएगी.
Pic Credit: urf7i/instagramये तो हम सब जानते हैं कि दो ग्रे टिक का मतलब मैसेज डिलीवर होना और ब्लू टिक का मतलब मैसेज रीड होना है.
Pic Credit: urf7i/instagramआपका मैसेज कब पढ़ा गया जानने के लिए आपको किसी भी चैट में जाना होगा. उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिसका रीड टाइम जानना है.
Pic Credit: urf7i/instagramआपके सामने कई सारे ऑप्शन्स दिखेंगे, इसमें से आपको Message Info के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramइस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर मैसेज के डिलीवर होने का टाइम और उसके रीड होने का टाइम आ जाएगा.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर किसी यूजर के मैसेजेस पर आपको ब्लू टिक नहीं दिख रहा है, तो आपको मैसेज रीड होने का वक्त पता नहीं चलेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramकुछ यूजर्स रीड रिसिप्ट को ऑफ कर देते हैं, जिससे मैसेज रीड होने पर ब्लू टिक नजर नहीं आता है.