WhatsApp का नया फीचर, बिना इंटरनेट के करेगा काम

21 April 2025

Credit: Getty 

WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है, जो सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा. यह फीचर्स मैसेज को ट्रांसलेट करने का काम करेगा और अभी यह फीचर बीटा वर्जन में है.

WhatsApp का नया फीचर 

Credit: Getty 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि जल्द ही इंस्टैंट मैसेजिंग के अंदर ट्रांसलेट मैसेज का फीचर आ रहा है.

जल्द होगा रोलआउट 

Credit: Getty 

सिक्योरिटी के मद्देनजर यह फीचर ऑन डिवाइस ही सपोर्ट करेगा. इसकी वजह से मैसेज लीक होने की संभावना जीरो हो जाती है.

सिक्योरिटी का भी रखा ध्यान 

Credit: Getty 

WhatsApp यूजर्स को ट्रांसलेशन की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले चुनिंदा लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होता होता है. 

पैक डाउनलोड करना होगा

Credit: Getty 

बीटा वर्जन Android 2.25.12.25 के आने के बाद चुनिंदा यूजर्स को न्यू फीचर्स 'Translate Messages' का फीचर मिला है. 

चुनिंदा यूजर्स के पास आया 

Credit: Getty 

न्यू Toggle यूजर्स को Chat Lock सेटिंग्स के आसपास नजर आ सकता है. ये जानकारी  WABetaInfo ने शेयर की है.

Chat Lock के पास ऑप्शन 

Credit: Getty 

WhatsApp का यह चैट ट्रांसलेशन फीचर, पर्सनल चैट और WhastsApp चैनल्स दोनों पर मिलेगा. इसका फायदा कई लोगों को मिलेगा.

चैट और चैनल्स 

Credit: Getty 

एक बार इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को Translate Messages toggle नजर आने लगेगा. इसकी मदद से यूजर्स कंटेंट को अपनी भाषा में पढ़ सकेंगे. 

नजर आने लगेगा फीचर

Credit: Getty 

यहां यूजर्स चाहें तो ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन को इनेबल कर पाएंगे. इसके बाद यूजर्स को विदेशी भाषा का कोई मैसेज आएगा, वह ऑटोमैटिक ट्रांसलेट होकर दिखाई देने लगेगा.

ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन 

Credit: Getty