WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर! 

एक ऐप में चलेंगे कई फोन नंबर

12 Sep 2023

Aajtak.in

WhatsApp आखिरकार एक ऐसा फीचर ला रहा है, जिसका इंतजार भारत समेत दुनिया के कई देशों का है. इसकी मदद से यूजर्स एक ही फोन में कई अकाउंट चला सकेंगे.  

WhatsApp ला रहा धांसू फीचर 

दरअसल, भारत समेत दुनिया के कई देशों में डुअल सिम फोन यूजर्स मौजूद हैं. कई यूजर्स दोनों सिम पर वॉट्सऐप अकाउंट को यूज़ करना चाहते हैं, लेकिन नहीं कर पाते हैं. 

डुअल सिम यूजर्स को फायदा 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने जानकारी दी है कि मैसेजिंग ऐप ने बीटा वर्जन 2.23.18.21 को रोलआउट किया है, जिसके लिए यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से साइनअप कर सकते हैं. 

यहां से मिली जानकारी 

बीटा वर्जन 2.23.18.21 में यूजर्स को मल्टी अकाउंट का फीचर मिलेगा. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगा. 

बीटा वर्जन में मौजूद ये फीचर

मल्टी-अकाउंट फीचर की मदद से यूजर्स एक ही ऐप पर कई मोबाइल नंबर के अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. स्क्रीनशॉट्स में बताया है कि अकाउंट में स्विच करना आसान होगा.

एक ही ऐप पर कई अकाउंट 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि स्टेबल वर्जन में जल्द ही इसका अपडेट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी किसी टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. 

जल्द होगा लॉन्च 

वॉट्सऐप के मल्टीअकाउंट फीचर को लेकर अभी भी कई सवाल हैं कि ये फीचर अधिकतम कितने अकाउंट को सपोर्ट करेगा. 

अभी भी कई सवाल 

WhatsApp पर एक और अन्य फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को न्यू Profile टैब देखने को मिलेगा. 

एक और नया फीचर 

अपकमिंग न्यू ऑप्शन की मदद से यूजर्स को वॉट्सऐप प्रोफाइल और जनरल सेटिंग्स को एडिट करने में आसानी होगी. 

प्रोफाइल एडिट करना आसान