WhatsApp जब से लॉन्च हुआ है तब से अब तक इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
इसमें एक फीचर लास्ट सीन सपोर्ट का भी है. इससे आप किसी का लास्ट सीन देख सकते हैं.
अब खबर आ रही है कि इस फीचर को और बढ़िया बनाने पर कंपनी काम कर रही है.
अभी तक कंपनी लास्ट सीन के लिए Everyone, My Contacts, Nobody का ऑप्शन देती है.
इससे यूजर्स डिसाइड कर सकते हैं वो अपनी लास्ट सीन किसको दिखाना चाहते हैं. इसमें जल्द एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है.
इसको लेकर वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप लास्ट सीन के लिए एक नए ऑप्शन को जल्द जारी कर सकती है.
इसमें एक नया ऑप्शन My contacts except का दिया जा सकता है.
इससे यूजर्स किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए लास्ट सीन टाइम स्टांप को डिसेबल कर सकता.
आपको बता दें कि अगर आप किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए लास्ट सीन को डिसेबल करते हैं तो आप भी उसका लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे.
Nobody को सेलेक्ट करने पर आप किसी का लास्ट सीन नहीं देख पाते हैं और आपका भी लास्ट सीन कोई नहीं देख पाता है.
यानी आप जिस स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट लिए लास्ट सीन डिसेबल करेंगे आप भी उसका लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे.
यानी आप जिस स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट लिए लास्ट सीन डिसेबल करेंगे आप भी उसका लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे.