Mark Zuckerberg का ऐलान, WhatsApp पर आया नया फीचर

17 July 2024

Credit: Getty

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने एक बड़ा ऐलान क्या है, जिसके बाद WhatsApp यूजर्स को एक खास फीचर्स मिलने जा रहा है.

Mark Zuckerberg का ऐलान

Credit: Getty

WhatsApp के लिए Favorite Feature का फीचर का ऐलान किया है, जिसके मदद से यूजर्स को कुछ नए फिल्टर्स मिलेंगे. जकरबर्ग ने ये जानकारी WhatsApp चैनल्स पर दी है.

मिलेगा Favorite फीचर 

Credit: Getty

इसकी मदद से यूजर्स अपने फेवरेट चैट्स, ग्रुप चैट और कॉल्स में इस्रतेमाल कर सकते हैं. इससे टाइम भी सेव होगा.

नहीं करना होगा सर्च 

Credit: Getty

Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp ने फेवरेट चैट्स और ग्रुप फीचर को रोलआउट किया है. 

नया फीचर रोलआउट 

Credit: Getty

Wabetainfo के मुताबिक, इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी सबसे पसंदीदा चैट्स और ग्रुप तक झटपट पहुंच सकते हैं.

अब झटपट होगा काम

Credit: Getty

यह फीचर पहले बीटा वर्जन में मौजूद था, लेकिन अब Mark Zuckerberg ने इस फीचर के रोलआउट का ऐलान कर दिया है.

पहले बीटा वर्जन में था 

Credit: Getty

Mark Zuckerberg ने एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है, जहां आप न्यू फिल्टर्स फीचर्स को देख सकते हैं. यहां Favorite Chats और ग्रुप को देखा जा सकता है.

स्क्रीनशॉट्स भी सामने आया 

Credit: Getty

यहां यूजर्स ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स को फेवरेट चैट्स में मार्क कर सकेंगे. ऐसे में सर्चिंग आसान होगी और टाइव भी सेव होगा. 

ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स

Credit: Getty

WhatsApp ने यूजर्स के लिए ढेरों तरीके पेश किए हैं, जिनकी मदद से वे अपनी चैट्स और ग्रुप को फेवरेट के रूप में मार्क कर सकते हैं. फेवरेट टैब में जाकर भी एड कर सकते हैं. 

मिलेंगे ढेरों तरीके 

Credit: Getty