लॉन्च से पहले ऐसे उठाएं मजा
लेकिन आज हम एक ऐसी स्मार्ट ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर का ऑफिशियल रोलआउट से पहले इस्तेमाल कर सकेंगे. इन स्टेप्स को फॉलो करके स्क्रीन शेयर कर पाएंगे.
गूगल क्रोम ओपेन करके whatsApp beta सर्च करें. सर्च रिजल्ट में यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर के नीचे WhatsApp Beta लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद एक वेबसाइट ओपेन होगी, जिसमें नीचे Become A Tester लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें.
एक बार बीटा टेस्टर बनने के बाद यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा, फिर पहले से मौजूद वॉट्सऐप ऐप को अनइंस्टॉल करना होगा, उसके बाद नया वर्जन डाउनलोड करनो होगा, जो बीटा वर्जन होगा.
वॉट्सऐप के बीटा वर्जन चलाने वाले कुछ यूजर्स के पास स्क्रीन शेयरिंग का फीचर है. ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी बीटा वर्जन को सभी फीचर मिलें.
वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर स्क्रीन शेयरिंग बटन मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट के साथ अपने फोन की स्क्रीन शेयर कर सकेंगे. यह फीचर वॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉल में भी काम करता है.
वॉट्सऐप में जल्द ही एक नया फीचर देखने को मिलेगा, जिसमें यूजर्स को HD Photos भेजने का फीचर मिलेगा. हालांकि फोटो भेजने से पहले यूजर्स सिलेक्ट कर सकेंगे कि उन्हें स्टैंडर्ड क्वालिटी चाहिए या HD.
HD फोटो भेजने पर रिसिवर को फोटो के नीचे HD Photos का लोगो लगा मिलेगा. इससे सामने को पता चलेगा कि फोटो ओरिजनल साइज में आई है. यह अभी बीटा वर्जन में है.
वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में न्यू डिजाइन का फ्लोटिंग बटन देखने को मिला है. अभी यह फ्लोटिंग बटन सर्कुलर शेप में है और आगे यह आयाताकार बॉक्स शेप में आ सकता है.
वॉ्टसऐप आईओएस यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें यूजर्स को नया ग्रुप इंटरफेस देखने को मिल सकता है.यह बीटा वर्जन के लिए है.