WhatsApp में हुआ बड़ा बदलाव, UI से लेकर कलर तक हो गया चेंज

11 May 2024

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने यूआई में कई बदलाव किए हैं. वैसे तो ये चेंज पिछले कई दिनों से अलग-अलग यूजर्स को दिख रहे थे. 

UI में हुआ बदलाव 

अब कंपनी ने इन सभी को लेकर आधिकारिक जानकारी दी है. कंपनी ने iOS और Android के इंटरफेस को एक जैसा बना दिया है.

एक जैसा हो गया है इंटरफेस 

कंपनी ने इसके बारे में ब्लॉग पर जानकारी दी है. WhatsApp पर आपको एक फ्रेश लुक मिलेगा. कंपनी ने बताया कि UI में बदलाव इंटरफेस को आसान बनाने की लिए किया गया है. 

यूज करना होगा आसान 

अब आपको WhatsApp पर स्ट्रेटफॉर्व्ड और सिंपल डिजाइन मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने नए ग्रीन पैटर्न का इस्तेमाल किया है. 

नया ग्रीन कलर दिखेगा 

वॉट्सऐप Icons में भी बदलाव किया गया है. सभी आइकॉन्स को राउंडेड शेप दिया गया है, जिससे उनका डिजाइन नए लुक्स से मैच कर रहा है. 

वॉट्सऐप आइकॉन भी हुआ चेंज 

इसके साथ ही कंपनी ने डार्क मोड को और ज्यादा डार्क बना दिया है. इस तरह से वॉट्सऐप में छोटे-छोटे कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

डार्क मोड में भी हुआ बदलाव 

वॉट्सऐप ने कुछ वक्त पहले ही Meta AI का फीचर भी जारी किया है. हालांकि, ये फीचर अभी सभी रीजन में उपलब्ध नहीं है. 

Meta AI हुआ लॉन्च 

WhatsApp ही यूजर्स को चैट्स के ऊपर Meta AI का फीचर मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप फ्री में AI से फोटो जनरेट करा सकते हैं. 

फ्री में कर सकेंगे यूज 

भारत में कंपनी ने आधिकारिक रूप से Meta AI को रिलीज नहीं किया है, लेकिन फिर भी कई यूजर्स को इसका एक्सेस मिल रहा है.

भारत में नहीं किया रिलीज