By: Aajtak.in
WhatsApp के इंटरफेस में जल्द एक बड़ा बदलाव नजर आने वाला है. इसके बाद यूजर्स कई नए शॉर्टकट और नया इंटरफेस का एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया है कि मैसेजिंग ऐप सेटिंग पेज के साथ कई नए शॉर्टकट मिलेंगे.
Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है, जिसमें नया इंटरफेस दिखाया है. इसमें ऊपर की तरफ तीन शॉर्टकट भी हैं.
नए इंटरफेस में तीन नए शॉर्टकट मिलेंगे, जिसमें प्रोफाइल, प्राइवेसी और कॉन्टैक्ट शामिल होंगे.
WhatsApp का प्लान है कि ऐप की सेटिंग में Starred Message का शॉर्टकट मिलेगा. यह फीचर WhatsApp के iOS वर्जन में पहले से है.
WhatsApp के सेटिंग सेक्शन को एक्सेस करना थोड़ा आसान किया जाएगा. इससे टाइम सेविंग भी होगी.
वॉट्सऐप का प्लान है कि चैट लिस्ट के अंदर नए शॉर्टकट को शामिल किया जाए, ताकि ऐप सेटिंग्स को जल्द एक्सेस किया जा सके.
अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है और सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. लेकिन अभी कोई टाइम लाइन नहीं बताई है.
wabetainfo के मुताबिक, अभी यह फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है और यह Android 2.23.11.18 अपडेट में उपलब्ध होगा.