ये है WhatsApp की तैयारी
WhatsApp ने हाल ही में HD Photos का फीचर पेश किया है.अब हाई क्वालिटी वीडियो शेयर करने का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसकी मांग लंबे समय से हो रही है.
दरअसल, मौजूदा समय में वॉट्सऐप पर हाई क्वालिटी के वीडियो शेयर नहीं किए जा सकते हैं, जिसकी वजह से सेंड वीडियो स्टैंडर्ड क्वालिटी में ट्रिम हो जाती थी.
अब इंस्टैंट मैसेजिंग एक नया अपडेट तैयार कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स एंड्रॉयड यूजर्स हाई क्वालिटी के वीडियो शेयर कर सकेंगे.
दरअसल, अपकमिंग वर्जन 2.23.14.10 में ये नया फीचर्स देखने को मिलेगा. मौजूदा समय में यह फीचर बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध है. इससे यूजर्स हाई क्वालिटी का वीडियो सेंड कर सकेंगे.
इस अपडेट में यूजर्स को हाई क्वालिटी का वीडियो शेयर करने का ऑप्शन ऑटोमैटिक नहीं मिलेगा. इसमें यूजर्स को सेटिंग्स के अंदर ऑप्शन सेट करने होंगे.
हाई क्वालिटी का वीडियो शेयर करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर मैनुअली बदलाव करने होंगे. ऐसे में यूजर्स अपनी प्रिफ्रेंस को चुन सकेंगे.
WhatsApp फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने इस फीचर की जानकारी दी है. इसका एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है.
स्क्रीनशॉट्स में मीडिया क्वालिटी को मेंशन किया है, जिसमें स्टैंडर्ड क्वालिटी और HD क्वालिटी का ऑप्शन दिया है. इसमें दोनों का रेजोल्यूशन और MB क्वालिटी का जिक्र किया है.
वॉट्सऐप पर हाई क्वालिटी वीडियो सेंड करने का ऑप्शन न मिलने पर यूजर्स को दूसरे ऐप इंस्टॉल करते थे. मेटा के इस फीचर के बाद यूजर्स को दूसरे ऐप्स जाना नहीं होगा.
वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर के लॉन्चिंग को लेकर अब तक किसी टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. लेकिन जल्द ही इसे रोलआउट किया जाएग.