Text, Audio के बाद अब ऐसे भेज सकेंगे मैसेज
वॉट्सऐप के वीडियो मैसेज फीचर से यूजर्स एक शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे, जिसकी अधिकतम ड्यूरेशन 60 सेकेंड तक की हो सकती है.
मौजूदा समय में टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो मैसेज का फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन वॉट्सऐप लंबे समय से वीडियो मैसेज फीचर पर काम कर रहा है. अब इस फीचर को लेटेस्ट बीटा वर्जन में कुछ यूजर्स को दिया है.
इस फीचर की जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की. wabetainfo के मुताबिक, यह फीचर अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स को मिला है.
शॉर्ट वीडियो मैसेज की मदद से मैसेजिंग ऐप बेहतर कम्यूनिकेशन देना चाहता है. दरअसल, कई यूजर्स शॉर्ट वीडियो के जरिए कम्यूनिकेट करना चाहते हैं. अभी यह फीचरलेटेस्ट बीटा वर्जन में नजर आया है.
मैसेज वीडियो को सेंड करना सिंपल और फास्ट होगा. इसके लिए चैट में माइक आइकन की तरह कैमरा आइकन दिया जा सकता है, जिस पर क्लिक करके मैसेज सेंड किया जा सकेगा.
मैसेज वीडियो फीचर के अंदर यूजर्स अपने किसी पुराने वीडियो को अटैच करके सेंड कर सकेंगे. हालांकि 60 सेकेंड से ज्यादा बड़े वीडियो को कैसे ट्रिम किया जाएगा, उसके बारे में जानकारी नहीं है.
हाल ही की रिकॉर्डेड वीडियो और पुरानी वीडियो के बीच अंतर करने के लिए एक आइकन का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे रिसीवर यूजर्स को पता चल जाएगा कि यह वीडियो अभी रिकॉर्ड किया है या फिर वह पहले से है.
टेक्स्ट मैसेज की तरह वीडियो मैसेज की सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा. इसमें भी कंपनी एंड टू एंड इनक्रिप्शन का इस्तेमाल करेगी.
वीडियो मैसेज का स्क्रीनशॉट या फिर उस वीडियो को स्क्रीन रिकॉर्डर जैसे ऐप्स से रिकॉर्ड कर सकेंगे या नहीं, उसके बारे में अभी क्लियर जानकारी नहीं दी गई है.