WhatsApp पर आया धांसू फीचर

Android यूजर्स को मिलेगा फायदा

18 Sept 2023

Aajtak.in

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. यहां सिंपल से यूजर इंटरफेस में ढेरों फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इस प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसका फायदा Android यूजर्स को होगा. 

WhatsApp पर नया फीचर 

WhatsApp ग्रुप कॉलिंग में जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स को ग्रुप कॉल के दौरान ज्यादा पार्टिसिपेंट शामिल करने की सुविधा मिलेगी.

ग्रुप कॉल में फीचर 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस लेटेस्ट अपकमिंग फीचर की जानकारी दी है. 

यहां से मिली जानकारी 

WABetainfo ने बताया है कि ग्रुप कॉल्स में पार्टिसिपेंट को शामिल करने की संख्या में इजाफा किया है. यह फीचर अभी बीटा वर्जन के लिए जारी किया है. 

बीटा यूजर्स के लिए अपडेट 

जानकारी के मुताबिक, Android बीटा 2.23.19.16  वर्जन में यूजर्स को शुरुआत में 31 पार्टिसिपेंट तक शामिल करने की सुविधा मिलेगी.

इस वर्जन में फीचर 

वॉट्सऐप यूजर्स को इस लेटेस्ट अपडेट के बाद कॉल्स टैब में भी कुछ बदलाव नजर आएगा, जो इसके यूज को बढ़ावा देगा. 

कॉल्स टैब भी अपडेट 

वॉट्सऐप ग्रुप कॉल की शुरुआत में यूजर्स को सिर्फ 15 पार्टिसिपेंट एड करने की परमिशन थी, लेकिन अब यह संख्या 32 कर दी है. 

पहले 15 थी लिमिट 

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए बीटा वर्जन का ऐप गूगल प्ले स्टोर से मिलेगा. बीटा टेस्टर बनने के लिए ब्राउजर में भी whatsapp beta सर्च करके गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं. 

प्ले स्टोर पर से मिलेगा बीटा वर्जन 

वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर को अभी बीटा वर्जन के लिए जारी किया है और यह फीचर स्टेबल वर्जन पर कब जारी होगा, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. 

कब होगा लॉन्च