ऐसा होगा नया लुक
WhatsApp पर सिंपल से डिजाइन में ढेरों फीचर्स देखने को मिलते हैं, लेकिन अब ये पुराना डिजाइन बहुत दिनों तक नहीं रहने वाला है. जल्द ही ऐप के यूजर इंटरफेस को नया अवतार मिलने वाला है.
दरअसल, वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने बताया है कि वॉट्सऐप के ऐप में फ्रेश बटन डिजाइन का इस्तेमाल किया है.
यह लेटेस्ट अपडेट अभी बीटा iOS 23.17.1.77 के लिमिटेड यूजर्स के लिए जारी किया है. wabetainfo ने बताया कि वॉट्सऐप मोबाइल ऐप में यूजर्स को जल्द ही नया इंटरफेस देखने को मिलेगा.
वॉट्सऐप ऐप पर यूजर्स को नए यूजर इंटरफेस के साथ नया कलर, नए बटन और कुछ चैट फिल्टर्स नजर आएंगे. अभी ये लेटेस्ट अपडेट डेवलपमेंट स्टेज में है.
wabetainfo ने लेटेस्ट अपडेट के बारे में डिटेल्स में बताने के लिए एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है. इसमें IOS यूजर्स की स्क्रीन दिखाई है, जिसमें तीन डॉट ऑप्शन को राइट में दिखाया है.
स्क्रीन शॉट्स देखकर पता चलता है कि जल्द ही इंटरफेस के मामले में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसमें यूजर्स को ऊपर की तरफ कैमरा आइकन मिलेगा.
इस लेटेस्ट इंटरफेस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को बीटा टेस्टर बनना होगा . इसके लिए एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
Wabetainfo ने दो दिन पहले एक पोस्ट में बताया था कि कंपनी ने एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए कॉल लिमिट को बढ़ा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, Android बीटा 2.23.19.16 वर्जन में यूजर्स को शुरुआत में 31 पार्टिसिपेंट तक शामिल करने की सुविधा मिलेगी, जबकि उससे पहले यह संख्या 15 पार्टिसिपेंट को एड करने की थी.