WhatsApp के इस फीचर का था लंबे वक्त से इंतजार, 

सेंड कर पाएंगे HD फोटोज

7  June 2023

Aajtak.in

WhatsApp में एक नया फीचर आया है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में इस फीचर की मांग लंबे समय से की जा रही थी. 

आ रहा नया फीचर 

WhatsApp का यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर आएगा. अभी यह बीटा वर्जन में काम कर रहा है और जल्द ही स्टेबल वर्जन में इसका अपडेट जारी होगा.

Android, iOS पर करेगा काम

वॉट्सऐप पर HD Photos को रोलिंग आउट किया जा रहा है. कई बीटा वर्जन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन में पेश किया जा सकता है. 

ये है नाम और फायदा 

HD Photos सेंड करने का फीचर अभी बीटा वर्जन में है.  iOS 23.11.0.76 वर्जन और  Android 2.23.12.13 के बीटा वर्जन में यह लेटेस्ट फीचर मौजूद है. 

इन वर्जन पर मिलेंगे ये फीचर 

मैसेजिंग ऐप पर किसी भी यूजर्स को फोटो सेंड करने के दौरान यूजर्स को फोटो क्विलिटी का चुनाव करना होगा. इसमें स्टैंडर्ड और HD क्वालिटी के ऑप्शन देखने को मिलेंगे. स्टैंडर्ड का ऑप्शन डिफॉल्ट सेट है. 

कैसे करें इस्तेमाल 

फोटो सेंड करने के दौरान अगर यूजर्स HD का ऑप्शन का चुनाव करता है तो रिसीवर के पास आने वाली फोटो में HD का मार्क लगा हुआ मिलेगा. इससे पता चलेगा कि फोटो HD क्वालिटी है. 

HD का मार्क भी मिलेगा 

wabetainfo ने बताया है कि मैसेजिंग ऐप एक नया फीचर तैयार कर रहा है.यह मीडिया शेयरिंग का फीचर है, जो फोटो क्वलिटी के साथ दस्तक देगा. मौजूदा समय में ओरिजनल क्वालिटी में फोटो सेंड करने के लिए दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं.

यहां से आई जानकारी 

 HD क्वालिटी में फोटो को तो सेंड किया जा सकता है, लेकिन वीडियो को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

वीडियो की जानकारी नहीं 

स्टैंडर्ड क्वालिटी में फोटो भेजने से उसकी क्वालिटी ट्रिम हो जाती है. इससे डाटा सेविंग और अपलोडिंग टाइम की बचत होती है.

मीडिया क्वालिटी होती है डाउन