By: Aajtak.in
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, फोटोज और वीडियोज को शेयर किया जा सकता है.
हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर एक फीचर की वजह से सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर कई बार सवाल उठते हैं. वॉट्सऐप पर किसी से चैट करने के लिए उसका मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
ऐसा लगता है कि कंपनी इस दिक्कत को जल्द ही दूर करने वाली है. प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजरनेम का अपडेट जुड़ सकता है. वैसे तो ऐप पर कई नए फीचर्स आने वाले हैं.
मगर यूजर नेम का अपडेट एक बड़ा बदलाव होगा. WABetaInfo के मुताबिक, इसकी मदद से यूजर्स अपनी यूनिक आईडी क्रिएट और शेयर कर सकेंगे.
इस फीचर की मदद से अन्य यूजर नंबर नहीं होने पर भी आपको मैसेज कर पाएंगे. दरअसल, कई यूजर्स की शिकायत रहती है कि ग्रुप में उनके नंबर अनजान यूजर्स तक पहुंच जाते हैं.
यूजरनेम की वजह से वॉट्सऐप यूजर्स बिना नंबर के भी किसी ग्रुप का हिस्सा बन सकेंगे. हालांकि, इसकी बहुत सी जानकारियां अभी क्लियर नहीं है.
ये फीचर कब तक आएगा और क्या इसका मकसद सिर्फ नंबर को हाइड करना है या फिर दूसरे प्लेटफॉर्म से भी लोग वॉट्सऐप पर आपको मैसेज कर सकेंगे.
क्या वॉट्सऐप यूजरनेम हाइड करने का ऑप्शन भी जोड़ेगा. ये फीचर फिलहाल अर्ली स्टेज में है और इसके फाइनल रोलआउट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
इस फीचर को WhatsApp Android v2.23.11.15 पर स्पॉट किया गया है. अगर आप इस बीटा वर्जन को यूज कर रहे हैं, तो फीचर को ट्राई कर सकते हैं.