13 Apr 2024
हर तरफ AI की चर्चा हो रही है. ऐसे में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पीछे नहीं रहना चाहता है. इसके लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है.
जल्द ही Meta का ये ऐप AI क्लब में शामिल हो जाएगा. भारत में कई यूजर्स को Meta AI आइकॉन नजर आने लगा है. ये AI टूल कंपनी के Llama मॉडल पर काम करता है.
ये Meta की डेवलप की गई एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है. वॉट्सऐप यूजर्स इस AI टूल से तमाम सवाल कर सकते हैं, जिनका जवाब उन्हें तुरंत मिलेगा.
वॉट्सऐप पर इस फीचर के मिलने से बहुत कुछ बदल सकता है. जहां अब तक हमें AI का इस्तेमाल करने के लिए अलग से ऐप इंस्टॉल करना होता था या फिर दूसरे तरीकों का इस्तेमाल होता था.
WhatsApp के लेटेस्ट फीचर के बाद आपको इस ऐप पर चैटिंग के साथ ही एक क्लिक पर AI का एक्सेस मिल जाएगा. इस तरह से ये आपके रोजमर्रा के काम का हिस्सा बन सकता है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर iOS और एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है. इसे लेटेस्ट बीटा वर्जन पर एक्सेस किया जा सकता है.
Meta AI का फीचर आपको वॉट्सऐप के टॉप पर एक सर्कुलर लोगो के रूप में दिखेगा. इसे आप इंग्लिश भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Meta AI के विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होगी. इस पर आप कोई सवाल AI से कर सकेंगे.
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको टॉप बार में दिख रहे सर्कुलर आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करनी होगी.
अब आपकी स्क्रीन पर कई सारे प्रॉम्प्ट नजर आएंगे. आप इनमें से किसी प्रॉम्प्ट को चुन सकते हैं या अपना सवाल कर सकते हैं. कन्वर्सेशन शुरू करने के लिए आपको मैसेज सेंड करना होगा.