खत्म होगा WhatsApp यूजर्स का इंतजार, भेजे हुए मैसेज कर पाएंगे एडिट

By: Aajtak.in

WhatsApp के फीचर की लंबे समय से चर्चा हो रही है. फीचर है सेंड किए मैसेज को एडिट करने का. यानी आप एक सेंड किए मैसेज को एडिट कर सकते हैं.

ये फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे डिलीट मैसेज करता है. एडिट किए मैसेज के साथ यूजर को एक लेबल नजर आएगा, जिस पर Edited Message लिखा होगा.

वैसे Meta इस वॉट्सऐप फीचर पर पिछले साल से काम कर रही है. ये फीचर iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए पहले लॉन्च कर सकती है. WABetaInfo ने इसकी जानकारी साझा की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म एडिट मैसेज फीचर पर काम कर रहा है, जो iOS बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होगा. इस फीचर को भविष्य में iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.

WhatsApp iOS 23.6.0.74 beta वर्जन पर इस फीचर को स्पॉट किया गया है. इसमें यूजर्स को एडिट अलर्ट का डेडिकेटेड मैसेज दिख रहा है.

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट के अंदर ही उसे एडिट कर सकते हैं. ये मैसेज एडिटेड लेबल के साथ दिखेगा.

WhatsApp का ये फीचर कब तक आएगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इसके अलावा कंपनी कई दूसरे फीचर पर काम कर रही है, जो फ्यूचर में हमें देखने को मिल सकते हैं.

WhatsApp ऑडियो चैट फीचर पर भी काम कर रही है, जो जल्द ही अलग से कन्वर्सेशन विंडो में दिख सकता है.