सेंडर और रिसीवर में नहीं होगी कोई गलतफहमी
WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. इसमें यूजर्स को फोटो, वीडियो रिसीव करने के बाद उसका ऑर्डर समझने में कोई गलती नहीं होगी.
वॉट्सऐप ने Enhanced media picker नाम का फीचर पेश किया है. इससे यूजर्स फोटो को सीरीयल में अरेंज कर सकेंगे. इसकी जानकारी wabetainfo ने दी है.
वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर में यूजर्स मीडिया फाइल्स का ऑर्डर सेट कर सकेंगे. दरअसल, अभी तक रिसिवर को समझ नहीं आता है कि पहली और दूसरी फोटो कौन सी है. लेकिन लेटेस्ट अपडेट के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी.
wabetainfo ने इस स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है. इसमें पुराने और लेटेस्ट वर्जन के बीच अंतर को साफ-साफ दिखाया है. लेटेस्ट वर्जन में मीडिया पर नंबर नजर आएंगे, जो रिसिवर को उसी क्रम में नजर शो होंगे और कोई गलतफहमी नहीं होगी.
वॉट्सऐप का यह फीचर इमेज, वीडियो और GIF को सपोर्ट करेगा. इसमें नंबर का Thumbnails दिखाई देगा. इससे यूजर्स आसानी से मीडिया का ऑर्डर सेट कर पाएंगे.
वॉट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा वर्जन में आया और इसका एक्सेस चुनिंदा लोगों को मिला है. सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है.
यह फीचर लेटेस्ट WhatsApp beta के Android 2.23.13.6 पर स्पॉट किया है. यह बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.
वॉट्सऐप का लेटेस्ट फीचर सभी बीटा टेस्टर को नहीं दिया जाता है. एक स्पेशल सिस्टम की मदद से कुछ बीटा यूजर्स को चुना जाता है और उन्हीं को ये अपकमिंग फीचर इस्तेमाल करने को मिलते हैं.
वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले करना चाहते हैं, तो उसके लिए बीटा टेस्टर बनना होगा. इसके लिए ब्राउजर में वॉट्सऐप बीटा सर्च करके बीटा वर्जन की वेबसाइट पर एनरोल कर सकते हैं.