आपको परेशान कर देगा, जानिए क्या है ये
WhatsApp ने एक नए फीचर का ऐलान किया है, जो मैसेजिंग ऐप को नोटिफिकेशन्स से भर सकता है. इससे मैसेजिंग ऐप का एक्सपीरियंस भी खराब हो सकता है.
मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर ऑफिशियल अकाउंट से वॉट्सऐप के एक फीचर का ऐलान किया है. इसमें वॉट्सऐप यूजर्स प्राइवेट तरीके से व्यक्ति और संस्था को फॉलो कर सकेंगे.
फेसबुक पोस्ट में बताया है कि अभी इस फीचर की शुरुआत सिंगापुर और कोलंबिया के लिए की है. जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा.
फेसबुक पोस्ट में 1:07 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें इस लेटेस्ट फीचर चैनल्स की जानकारी दी है. वीडियो में वॉट्सऐप चैनल के बारे में बताया है कि यूजर्स चैनल को सर्च कर सकेंगे और उन्हें फॉलो कर पाएंगे.
वीडियो के मुताबिक, यह पर्सनल चैट्स से अलग होगा और अपडेट्स पर जाकर चैनल फॉलो कर सकेंगे. चैनल और अन्य फॉलोवर भी एक दूसरे की डिटेल्स नहीं देख पाएंगे.
वॉट्सऐप पर कई यूजर्स ज्यादा नोटिफिकेशन से परेशान होकर कुछ ग्रुप या किसी एक व्यक्ति की चैट को म्यूट कर देते हैं.
वॉट्सऐप पर एक पर्सनल चैटिंग ऐप है और इस पर चैनल्स आदि को फॉलो करेंगे तो उसके अपडेट्स परेशान कर सकते हैं. साथ ही यह फोन चलाने की लत को बढ़ा सकती है.
मौजूदा समय में यूजर्स को टेली मार्केटिंग की तरफ से वॉट्सऐप पर मैसेज आते हैं. ये मैसेज भी कई यूजर्स को परेशान करते हैं और कई यूजर्स तो इन टेलीमार्केटिंग चैट ब्लॉक तक कर देते हैं.
मेटा पहले ही वॉट्सऐप की रणनीति बदलते हुए स्टोरीज के अंदर विज्ञापन को शामिल कर चुकी है. अब चैनल्स लाने का फीचर कितना पसंद किया जाएगा या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.