WhatsApp Scam से बचाएगी कंपनी की ये नई वेबसाइट

जानें सेफ्टी हैक्स

14 जून 2023

Aajtak.in

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर एक अरब से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं. ऐप ने एक नया सिक्योरिटी हब लॉन्च किया है

WhatsApp Security Hub

इस हब का नाम WhatsApp Security Hub है. इस सिक्योरिटी हब पर यूजर्स को सभी सेफ्टी, प्राइवेसी और इंटीग्रिटी फीचर्स मिलेंगे. यूजर्स इसकी मदद से पता कर सकेंगे वॉट्सऐप ये सब कैसे करता है. 

क्या है इसका फायदा? 

चूंकि वॉट्सऐप पर एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, तो ये स्कैमर्स के लिए भी एक आसान टार्गेट प्लेस बन जाता है. ऐसे में वॉट्सऐप तमाम कदम उठा रहा है, जिससे यूजर्स को सेफ रखा जा सके.

स्कैमर्स के लिए आसान टार्गेट

पिछले कुछ हफ्तों में वॉट्सऐप पर स्कैम कॉल्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. अनजान नंबर्स के कॉल्स आना और उनके जरिए यूजर्स से फ्रॉड की तादाद बढ़ी है. 

Scam Calls बन रही मुसीबत 

माइक्रो साइट पर बताया गया है कि प्राइवेसी फीचर्स कैसे काम करते हैं. कंपनी ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म से कोई आपका नंबर नहीं खोज सकता है. ना ही कोई और आपके वॉट्सऐप मैसेज पढ़ पाएगा.

क्या हैं सेफ्टी फीचर्स? 

इसके अलावा ऑटोमेटिक स्पैम डिटेक्शन के बारे में भी बताया गया है. वॉट्सऐप यूजर्स के रिपोर्ट करने से पहले ही ज्यादातर स्पैम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया जाता है. 

वॉट्सऐप करता है ब्लॉक

प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले एडवांस सेफ्टी वार्निंग्स के बारे में भी बताया गया है. जैसे ही कोई यूजर के अकाउंट का एक्सेस हासिल करने की कोशिश करता है, ऐप यूजर्स को इसकी जानकारी देता है.

एडवांस सेफ्टी वार्निंग

इन सभी के अलावा टू-स्टेप वेरिफिकेशन, कीप ग्रुप सेफ, प्रॉब्लम्स रिपोर्ट करने की भी सुविधा मिलती है. इस पर स्पैम को स्पॉट करने की जानकारी भी दी गई है. 

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

इस वेबसाइट को आप https://www.whatsapp.com/security लिंक पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. इसमें आपको सभी फीचर्स की डिटेल्स मिलेंगी. 

कैसे करेंगे एक्सेस?