जानें सेफ्टी हैक्स
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर एक अरब से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं. ऐप ने एक नया सिक्योरिटी हब लॉन्च किया है.
इस हब का नाम WhatsApp Security Hub है. इस सिक्योरिटी हब पर यूजर्स को सभी सेफ्टी, प्राइवेसी और इंटीग्रिटी फीचर्स मिलेंगे. यूजर्स इसकी मदद से पता कर सकेंगे वॉट्सऐप ये सब कैसे करता है.
चूंकि वॉट्सऐप पर एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, तो ये स्कैमर्स के लिए भी एक आसान टार्गेट प्लेस बन जाता है. ऐसे में वॉट्सऐप तमाम कदम उठा रहा है, जिससे यूजर्स को सेफ रखा जा सके.
पिछले कुछ हफ्तों में वॉट्सऐप पर स्कैम कॉल्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. अनजान नंबर्स के कॉल्स आना और उनके जरिए यूजर्स से फ्रॉड की तादाद बढ़ी है.
माइक्रो साइट पर बताया गया है कि प्राइवेसी फीचर्स कैसे काम करते हैं. कंपनी ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म से कोई आपका नंबर नहीं खोज सकता है. ना ही कोई और आपके वॉट्सऐप मैसेज पढ़ पाएगा.
इसके अलावा ऑटोमेटिक स्पैम डिटेक्शन के बारे में भी बताया गया है. वॉट्सऐप यूजर्स के रिपोर्ट करने से पहले ही ज्यादातर स्पैम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया जाता है.
प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले एडवांस सेफ्टी वार्निंग्स के बारे में भी बताया गया है. जैसे ही कोई यूजर के अकाउंट का एक्सेस हासिल करने की कोशिश करता है, ऐप यूजर्स को इसकी जानकारी देता है.
इन सभी के अलावा टू-स्टेप वेरिफिकेशन, कीप ग्रुप सेफ, प्रॉब्लम्स रिपोर्ट करने की भी सुविधा मिलती है. इस पर स्पैम को स्पॉट करने की जानकारी भी दी गई है.
इस वेबसाइट को आप https://www.whatsapp.com/security लिंक पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. इसमें आपको सभी फीचर्स की डिटेल्स मिलेंगी.