20 April 2025
Credit: Getty
साइबर ठग भोले-भाले लोगों को चूना लगाने का अलग-अलग तरीका तैयार कर लेते हैं. अपने नए-नए पैंतरों की वजह से वे कई लोगों का बैंक खाता खाली कर देते हैं.
Credit: getty
साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है, जिसको रोकना और पकड़ पाना भी काफी मुश्किल है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: getty
टीओआई ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में शख्स को WhatsApp पर अनजान नंबर से एक इमेज रिसीव हुई, जिसे उसने डाउनलोड किया और आखिर में वह 2 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया.
Credit: getty
यहां आपको बता देते हैं कि अधिकतर यूजर्स के फोन में अनजान नंबर से आने वाली इमेज ऑटो डाउनलोड हो जाती है. यह इमेज डाउनलोड होकर फोन में अपनी जगह बना लेती है.
Credit: getty
हैकर्स इन फाइल्स के अंदर मैलवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं. एक बार डाउनलोड होने के बाद ये मैलवेयर काम करना शुरू देते हैं.
Credit: getty
यह मैलवेयर हैकर्स के इशारों पर काम करते हैं. इसकी मदद से हैकर्स वन टाइम पासवर्ड (OTP) आदि को एक्सेस कर सकते हैं और आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं.
Credit: getty
इस तरह के स्कैम्स में साइबर हैकर्स आपके डिवाइस का भी रिमोटली एक्सेस ले सकते हैं.
Credit: getty
साइबर फ्रॉड के इस तरह के केस बचाव के लिए जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं. यहां यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाली इमेज फाइल्स को डाउनलोड नहीं करना होगा.
Credit: getty
WhatsApp के अंदर एक फीचर होता है, जहां से आप इमेज के ऑटो डाउनलोड को ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp App की सेटिंग्स में जाकर चैट के अंदर मीडिया और वहां इमेज के ऑटो डाउनलोड को बंद कर सकते हैं.
Credit: getty