कोई और पढ़ रहा है आपके WhatsApp Messages, ऐसे कर सकते हैं चेक 

28 Apr 2025

क्या आपको भी लगता है कि कोई आपके वॉट्सऐप मैसेज पढ़ रहा है. बहुत ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं. 

कोई और पढ़ रहा आपके मैसेज

वॉट्सऐप पर Linked Device नाम से एक फीचर आता है. इसका इस्तेमाल करके आप एक ही अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस में यूज कर सकते हैं. 

 Linked डिवाइस फीचर

कई बार इस फीचर का इस्तेमाल करके कोई दूसरा आपके अकाउंट को एक्सेस कर सकता है. वॉट्सऐप इस प्रॉसेस को सिक्योर बनाने पर काम कर रहा है. 

गलत इस्तेमाल हो जाता है 

अगर आपको लगता है कि कोई और आपके वॉट्सऐप मैसेज पढ़ रहा है या किसी और के पास आपके अकाउंट का एक्सेस है, तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं. 

आसानी से लगा सकते हैं पता 

इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप राइटर कॉर्नर पर दिख रहे थ्री डॉट्स को क्लिक करना होगा. 

ओपन करना होगा वॉट्सऐप 

यहां आपको Linked Devices का विकल्प मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा, जहां आपको तमाम डिवाइसेस की डिटेल्स मिलेगी. 

Linked Devices पर जाएं 

आपका आकाउंट जहां भी लॉग्डइन होगा, आपको यहां पर उसकी जानकारी मिल जाएगी. आप यहां से उन डिवाइसेस को रिमूव भी कर सकते हैं.

यहां मिलेंगी पूरी डिटेल्स 

वैसे इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए दूसरे शख्स को आपके फोन की जरूरत होगी. बेहतर होगा आप अपने वॉट्सऐप को लॉक रखें. 

कैसे रखें खुद को सेफ? 

आप फिंगरप्रिंट या फिर पिन का इस्तेमाल करके WhatsApp को लॉक रख सकते हैं. ऐसे कोई दूसरा आसानी से आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा.

कोई और नहीं कर पाएगा एक्सेस