31 Aug 2024
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
हालांकि, इसके सभी फीचर्स के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है. कंपनी ऐसा ही एक फीचर Read Receipt है, जो कई सुविधाएं ऑफर करता है.
अगर आप इस फीचर को ऑफ कर देते हैं, तो दूसरों के भेजे WhatsApp मैसेज पढ़ने पर भी उन्हें डबल ब्लू टिक नजर नहीं आएगा.
इसके अलावा अगर आप किसी का WhatsApp Status भी चेक करेंगे, तो उसे इसकी जानकारी नहीं मिलेगी. ये फीचर बड़े काम का है.
इसे ऑफ करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Setting में जाना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें Privacy पर क्लिक करना होगा.
यहां क्लिक करते ही आपको Read Receipt का ऑप्शन दिखेगा. आपको इस टॉगल को ऑफ करना होगा और आपका काम हो जाएगा.
हालांकि, इस फीचर के कुछ नुकसान भी हैं. अगर आपने रीड रिसिप्ट ऑफ कर दी, तो आपका मैसेज किसी ने पढ़ा या नहीं, आपको इसकी जानकारी नहीं मिलेगी.
इसके अलावा आपका वॉट्सऐप स्टेटस किसने देखा, इसकी जानकारी भी आपको नहीं मिलेगी. हां, आप इसे ऑन करके स्टेटस लगाएं, तो डिटेल्स जरूर मिल जाएंगी.
ध्यान रहे कि इस फीचर को ऑफ करने के बाद भी डबल टिक आएगा. इसका ये मतलब होता है कि सेंडर का भेजा मैसेज आप तक डिलीवर हो चुका है.