17 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

ऐसे हैक हो सकता है WhatsApp! बंद कर दें ये सेटिंग

WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. 

इस वजह से ये स्कैमर्स के भी निशाने पर रहता है. वॉट्सऐप में एक खामी की वजह से आपका फोन हैक हो सकता है. 

आपको क्यों  वॉट्सऐप में मीडियो ऑटो डाउनलोड सेटिंग को ऑफ कर देना चाहिए? यहां बता रहे हैं. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे थे. इस GIFShell नाम दिया गया है. 

हालांकि राहत की बात है इस खामी को फिक्स कर दिया गया है. लेकिन, खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. 

यूजर की एक गलती भारी पड़ सकती है. बहुत से लोगों के फोन में WhatsApp का Media Auto Download का फीचर ऑन रहता है. 

अगर आपने भी इस सेटिंग को ऑफ नहीं किया है, तो किसी अननोन सोर्स से आने वाले वीडियो, GIF, इमेज या दूसरी फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएंगी. 

इसका फायदा उठाकर यूजर्स इंफैक्टेड GIF या दूसरी फाइल भेज सकते हैं. जो सीधे आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा. 

हालांकि, अभी इस साइबर अटैक का एडवांस वर्जन नहीं देखा गया है. लेकिन, सेफ्टी के लिए इसको ऑफ रखें.