14 Feb, 2023 By: AAJ TAK TECH

भूल जाइए टेलीग्राम! WhatsApp पर आया ये धमाकेदार फीचर, क्या है खास?

दुनियाभर में पॉपुलर WhatsApp यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है.

अब कंपनी एक काफी डिमांडिंग फीचर को जारी करने पर काम कर रही है. 

इसकी फीचर की मांग यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे. अब इसको बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

वॉट्सऐप के इस फीचर से आप हाई-क्वालिटी में इमेज को सेंड कर पाएंगे. 

अभी टेलीग्राम यूजर्स को हाई-क्वालिटी या ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो सेंड करने की सुविधा देता है. 

वॉट्सऐप यूजर्स के पास कंप्रेस्ड या बेस्ट क्वालिटी में फोटो सेंड करने का ऑप्शन होता है. 

इस फीचर के बाद यूजर्स ओरिजिनल या हाई क्वालिटी में फोटो सेंड कर पाएंगे. वेब यूजर्स को भी ये सुविधा मिलेगी. 

हालांकि, अभी इस फीचर को टेस्ट ही किया जा रहा है. आने वाले समय में इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने आएगी

हालांकि, टेस्टिंग पूरा होने के बाद जल्द इसको सभी के लिए जारी भी किया जा सकता है.