WhatsApp Email वेरिफिकेशन फीचर, क्यों आपको इसे ऑन करना चाहिए?

25 Nov 2023

वॉट्सऐप पर नया फीचर आ गया है, जो प्राइवेसी से जुड़ा है. ऐप ने पिछले कुछ वक्त में अपने प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी से जुड़े कई फीचर जोड़े हैं.

कई प्राइवेसी फीचर्स जुड़े हैं 

वॉट्सऐप ने नए फीचर को रोलआउट कर दिया है, जो iPhone यूजर्स के लिए है. इसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट से ईमेल को जोड़ सकते हैं. 

नया फीचर किया रोलआउट 

नए फीचर को इन-ऐप वर्जन 23.24.70 पर एक्सेस कर सकते हैं. अगर आपको ये फीचर नहीं मिल रहा है, तो आपको अपने वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. 

किस वर्जन पर मिलेगा? 

इस फीचर की मदद से यूजर्स को अकाउंट लॉगइन में मदद मिलेगी. अगर आपके फोन पर वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है, तो इसकी मदद से आप ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड हासिल कर सकते हैं. 

क्या होगा फायदा? 

इसे एक्सेस करने के लिए आपको WhatsApp Setting में जाना होगा. यहां अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा. इस अल्टरनेटिव लॉगइन तरीके का इस्तेमाल इमरजेंसी में कर सकते हैं. 

कहां मिलेगा ऑप्शन? 

हालांकि, अकाउंट लॉगइन के लिए फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी ही. ध्यान रहे कि कंपनी नंबर के जरिए लॉगइन का ऑप्शन रिमूव नहीं कर रही है. 

नंबर का ऑप्शन नहीं हटेगा

WhatsApp का नया फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए लाइव हुआ है. उम्मीद है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ये फीचर आने वाले दिनों में उपलब्ध होगा. 

एंड्रॉयड यूजर्स को कब मिलेगा?

व्हाट्सऐप पर कई नए दूसरे फीचर्स आने वाले हैं. हाल में ही कंपनी ने WhatsApp Channel का बड़ा फीचर जोड़ा है, जिसे बहुत से लोग यूज कर रहे हैं. 

कई नए फीचर्स जुड़े हैं 

इस फीचर की मदद से आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वॉट्सऐप पर भी सेलिब्रिटीज से जुड़ सकते हैं. वॉट्सऐप चैनल यूजर्स की संख्या 50 करोड़ पहुंच गई है.

WA चैनल्स पर करोड़ों यूजर्स