15 Nov 2024
WhatsApp ने एक नया फीचर जारी किया है, जो iOS और Android दोनों ही यूजर्स को मिलेगा. इस फीचर को कंपनी ने ग्लोबली रोलआउट कर दिया है.
हम बात कर रहे हैं WhatsApp Draft Message की. इसकी मदद से यूजर्स अपने अधूरे मैसेज को ट्रैक कर पाएंगे और उन्हें पूरा भी कर सकेंगे.
ये फीचर किसी अधूरे मैसेज को Draft लेबल के साथ दिखाएगा और उस चैट को मूव करके टॉप पर लाएगा, जिससे आसानी से इसे एक्सेस किया जा सकता है.
यानी जैसे ही आप किसी मैसेज को अधूरा छोड़ेंगे, तो वो चैट टॉप पर पहुंच जाएगी और उस पर Draft का लेबल भी दिखेगा.
इससे आपको अधूरे मैसेज की जानकारी हो जाएगी. ये फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम का है, जो अक्सर मैसेज टाइप करके सेंड करना भूल जाते हैं.
वॉट्सऐप पर कई सारी चैट्स एक साथ करते हुए लोगों को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ड्राफ्ट मैसेज पहले इनविजिबल रहता था.
अब ऐसा नहीं होगा. किसी भी ड्राफ्ट मैसेज के साथ आपको ड्राफ्ट का लेबल दिखाई देगा, जो ग्रीन कलर होगा. साथ ही ये चैट भी ऊपर आ जाएगी.
इस तरह से आपको किसी चैट में ड्राफ्ट पड़े मैसेज की जानकारी आसानी से हो जाएगी और उस कन्वर्सेशन को पूरा कर पाएंगे.
हाल में ही कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स जोड़े हैं. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए UI को ही इस साल पूरी तरह से बदल दिया गया है.