अब यूज करना होगा नया ऐप
WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन बहुत से लोग यूज करते हैं. खासकर ऑफिस वर्निंग यूजर्स. कंपनी ने इस ऐप को ऑफिस वर्किंग को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया था.
हालांकि, कंपनी अब अपने WhatsApp Desktop ऐप को बंद कर रही है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कंपनी सिर्फ Electron framework पर तैयार किए गए ऐप को ही बंद कर रही है.
यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर या Mac Store पर WhatsApp का नैटिव ऐप मिलेगा, जिसे यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. वॉट्सऐप ने अपने शुरुआती दिनों में Electron framework पर ऐप क्रिएट किया था.
लगभग एक महीने पहले कंपनी ने डेस्कटॉप ऐप की स्क्रीन पर एक काउंटडाउन टाइमर लगा दिया था. इसके साथ ही कंपनी ने ऐप को बंद करने का ऐलान किया था.
अब यूजर्स को Electron framework पर बेस्ड ऐप को ओपन करने पर एक मैसेज दिख रहा है. इस मैसेज में यूजर्स से नए ऐप पर स्विच करने के लिए कहा जा रहा है.
यहां पर यूजर्स को Open New App का बटन मिलेगा. इस पर क्लिक करके यूजर्स नए ऐप पर जा सकते हैं. चूंकि, इस ट्रांजिशन के लिए कम वक्त दिया गया है, तो कई यूजर्स इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
वहीं नेटिव ऐप पर यूजर्स को अभी सारे फीचर्स नहीं मिलते हैं, जो पुराने वर्जन पर मिलते थे. हालांकि, ये ट्रांजिशन जरूरी था, क्योंकि पुराना ऐप ऑप्टमाइज्ड नहीं था.
WAbetaInfo ने ऐप एक्सपायर होने की जानकारी शेयर की है. रिपोर्ट में एक स्क्रीन शॉट भी मौजूद है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कंपनी नए ऐप पर यूजर्स को भेज रही है.
अगर आप एक मोबाइल यूजर हैं, तो आप पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. ना ही WhatsApp Web पर इसका कोई खासा असर पड़ रहा है.