By: Aajtak.in
WhatsApp पर अधिकतर यूजर्स को ढेरों फोटो और कई वीडियो रिसीव होती हैं, जो मोबाइल की स्टोरेज तेजी से फुल करते हैं.
बताते चलें कि मोबाइल की स्टोरेज फुल होने की कारण भी मोबाइल स्लो हो सकता है. इसलिए आज एक खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर एक खास ऑप्शन है. इसका इस्तेमाल करके यूजर्स आसानी से जान सकते हैं कि उनके वॉट्सऐप फोटो और वीडियो की वजह से कितनी मोबाइल स्टोरेज कवर हो रही है.
WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर स्टोरेज एंड डेटा का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसपर क्लिक करके सबसे ऊपर मैनेज स्टोरेज के ऑप्शन पर जाएं.
Manage Storage के अंदर यूजर्स आसानी से देख सकते हैं कि फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या मैसेजिंग ऐप वजह से कितनी स्टोरेज की खपत कर रहा है.
Manage Storage में यूजर्स देख सकते हैं कि सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली फाइल कौन सी हैं और सबसे ज्यादा स्टोरेज की खपत कौन सी चैट कर रही है.
किसी एक चैट को डिलीट करना चाहते हैं, तो उसका ऑप्शन भी मिल जाएगा. चैट पर क्लिक करने के बाद टॉप राइट पर दिए बॉक्स पर चेक करें और उसके बाद डिलीट का ऑप्शन मिल जाएगा.
Manage Storage में जाकर यूजर्स गैर जरूरी वीडियो को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
वॉट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर कई अच्छे और दमदार फीचर्स हैं. इसमें यूजर्स चैट के ऑप्शन में जाकर कई नए फीचर्स को एक्स्पोलर कर सकते हैं.