WhatsApp का नया फीचर

QR Code स्कैन करते ही ट्रांसफर होंगी चैट्स

2 July 2023

Aajtak.in

WhatsApp कई खास फीचर्स ऑफर्स करता है. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को चैटिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ तमाम फीचर्स मिलते हैं. मगर एक बड़ी दिक्कत चैट ट्रांसफर के वक्त दिखती है. 

WhatsApp चैट ट्रांसफर

नए फोन में अकाउंट क्रिएट करने पर यूजर्स को पुरानी चैट्स को वापस पाने के लिए चैट बैकअप यूज करना होता है. इसके लिए उन्हें पहले क्लाउड पर चैट बैकअप क्रिएट करना होता है.

कैसे ट्रांसफर होती हैं चैट्स? 

फिर उसे नए फोन में ट्रांसफर करना होता है. हालांकि, WhatsApp का नया फीचर इस दिक्कत को दूर करेगा. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एक QR कोड स्कैन करना होगा. 

मिलेगा नया फीचर

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने अपकमिंग फीचर्स को रिवील किया है. इसकी मदद से एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले फोन्स के बीच चैट्स आसानी से ट्रांसफर हो सकेंगी. 

आसानी से ट्रांसफर होंगी चैट्स

नए फीचर की मदद से यूजर्स को क्लाउड बैकअप की जरूरत नहीं  होगी. आप अपना काम सिर्फ एक QR कोड को स्कैन करके कर सकते हैं. ये डेटा दोनों डिवाइसेस के लिए एक्सक्लूसिव ट्रांसफर होगा. 

QR कोड़ करना होगा स्कैन 

साथ ही ये एन्क्रिप्टेड होगा. यानी आपका डेटा किसी और के हाथ लगने का डर नहीं होगा. क्लाउड बेस्ड सर्विस के मुकाबले ये सर्विस ज्यादा सिंपल और फास्ट होगी. 

फास्ट और आसान तरीका 

ध्यान रहे कि ये फीचर फिलहाल एक जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइसेस के बीच काम करता है. यानी Android से Android और iOS से iOS पर ही चैट्स ट्रांसफर होंगी. 

एक जैसे OS पर करेगा काम

इस फीचर की रिलीज डेट का ऐलान तो नहीं किया गया है. WABetaInfo की मानें तो कंपनी धीरे-धीरे इसे बीटा यूजर्स को रोलआउट कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को रिलीज करेगी. 

कब तक होगा रिलीज? 

इसे यूज करने के लिए आपको Setting> Chats> Chat transfer में जाना होगा और इसे इनेबल करना होगा. ये फीचर दो डिवाइसेस के बीच चैट्स ट्रांसफर को आसान बनाएगा.

कैसे करेगा काम?