By: Aajtak.in
WhatsApp ने हाल में ही नया फीचर जारी किया है. इस फीचर की मदद से आप किसी चैट को लॉक कर सकते हैं. लॉक की गई चैट्स को कोई और नहीं पढ़ सकता है.
मगर आपकी एक गलती से कोई और भी आपकी चैट्स पढ़ सकता है. दरअसल, वॉट्सऐप का ये फीचर एक वजह से ठीक से काम नहीं कर रहा है.
मान लीजिए आपने किसी वॉट्सऐप चैट को लॉक किया. लॉक करने के बाद आपको ऐसा लग रहा होगा कि कोई और इसे एक्सेस नहीं कर सकता है.
ऐसा है, लेकिन एक गलती की वजह से दूसरा शख्स भी आपकी चैट्स को एक्सेस कर पाएगा. दरअसल, आपको वॉट्सऐप चैट फोल्डर को पूरी तरह से बंद करना होगा.
बहुत बार हम किसी चैट पर बात करने के बाद उस फोल्डर को बंद नहीं करते हैं. बल्कि ऐप से ही बाहर निकल जाते हैं. अगर आप ऐसा करेंगे, तो लॉक फीचर ठीक से काम नहीं करेगा.
ऐसे में कोई दूसरा अगर आपका वॉट्सऐप ओपन करेगा, तो आपकी प्रावेट चैट्स लॉक नहीं मिलेंगी. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले चैट विंडो और फिर ऐप क्लोज करना होगा.
वॉट्सऐप ने इस फीचर को इसी हफ्ते रोलआउट किया है. अभी तक ये फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिला है. आने वाले कुछ हफ्तों में हर कोई इसे एक्सेस कर पाएगा.
इसे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले किसी चैट में जाना होगा. वहां यूजर की प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा. स्क्रॉल करके नीचे आएंगे, तो आपको चैट लॉक का विकल्प मिल जाएगा.
इसकी मदद से आप किसी चैट को पिन या फिर बायोमैट्रिक लॉक कर सकते हैं. लॉक चैट्स के मैसेज का नोटिफिकेशन भी हाइड रहेगा.