कोई और पढ़ रहा है आपके WhatsApp चैट्स?
WhatsApp का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. कंपनी का दावा है इस पर भेजे गए मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं.
लेकिन, कई बार हमारे WhatsApp चैट्स कोई और पढ़ रहा होता है और इसके बारे में हमें पता भी नहीं चलता है.
अगर आपको भी लगता है कि आपका WhatsApp अकाउंट कोई और भी यूज कर रहा है तो इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.
WhatsApp पर एक फीचर लिंक डिवाइस का दिया गया है. इससे आप किसी दूसरे डिवाइस में भी WhatsApp अकाउंट को यूज कर सकते हैं.
इसकी मदद से कोई दूसरा व्यक्ति आपके वॉट्सऐप चैट का एक्सेस ले सकता है. लेकिन, अच्छी बात ये है कि कंपनी इसके बारे में पता लगाने की सुविधा देती है.
इसके लिए आपको अपने फोन में वॉट्सऐप को ओपन करना होगा. ऐप ओपन होते ही लेफ्ट में मौजूद थ्री डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन पर जाना होगा.
अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट किसी और भी डिवाइस में चल रहा है उसकी जानकारी आप यहां पर ले सकते हैं.
अगर आपको यहां पर कोई अनजान डिवाइस में आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन दिख रहा है तो उसे फौरन रिमूव कर दें.
इससे अगर किसी ने आपका वॉट्सऐप अकाउंट अपने डिवाइस में लॉगिन कर रखा होगा तो वो लॉगआउट हो जाएगा.