इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट्स बैकअप को फ्री कर दिया था. यूजर्स बिना गूगल स्टोरेज को इस्तेमाल किए हुए ही अपने चैट्स का बैकअप रख सकते थे.
हालांकि, अब ये बदल रहा है. कंपनी ने इसका ऐलान कर दिया है. साल की पहली तिमाही से Android यूजर्स को वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का स्पेस खर्च करना होगा.
वहीं गूगल ड्राइव पर यूजर्स को सिर्फ 15GB का स्पेस ही फ्री मिलता है. चूंकि, वॉट्सऐप चैट बैकअप भी अब इसी 15GB का हिस्सा होगा, तो ये स्पेस जल्दी भरेगा.
वॉट्सऐप चैट बैकअप में यूजर्स की फोटोज भी शामिल होती हैं, तो इन सब को देखते हुए साफ है कि 15GB का स्टोरेज यूजर्स को कम पड़ने वाला है.
हालांकि, आप इसे एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google One को सब्सक्राइब करना होगा. इससे आपको एडिशनल स्टोरेज मिलेगा.
गूगल वन के मुख्य रूप से तीन प्लान आते हैं, जिसमें 100GB स्पेस 130 रुपये में, 200GB स्पेस 210 रुपये में और 2TB का स्पेस 650 रुपये के मंथली चार्ज पर मिलता है.
हालांकि, इन दिनों गूगल एक स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिसकी मदद से आप बेसिक प्लान को 35 रुपये के मंथली खर्च पर हासिल कर सकते हैं.
वहीं स्टैंडर्ड प्लान 50 रुपये के मंथली चार्ज और प्रीमियम प्लान 160 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है. ये प्लान्स आपको तीन महीने के लिए खरीदने होंगे.
इसके अलावा कंपनी ऐनुअल बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान पर भी एडिशनल डिस्काउंट ऑफर कर रही है. बता दें कि आप बेसिक प्लान को 100 रुपये में तीन महीने के लिए खरीद सकते हैं.