WhatsApp पर आया चैनल्स फीचर्स

जानिए कैसे करता है काम? 

14 Sept 2023

Aajtak.in

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. भारत समेत दुनियाभर में इसे काफी इस्तेमाल किया जाता है. अब मैसेजिंग ऐप ने WhatsApp Channels का ग्लोबल रोलआउट कर दिया है.

Channels का हुआ रोलआउट 

WhatsApp का यह नया ब्रॉडकास्ट फीचर है, जिसका नाम Channels है. यह भारत समेत 150 देशों के लिए ऑफिशियली रोलआउट कर दिया है. 

150 से अधिक देशों के लिए जारी 

WhatsApp का यह फीचर इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल्स की तरह है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद की न्यूज और लेटेस्ट अपडेट देख सकेंगे. 

इंस्टाग्राम जैसा है फीचर 

WhatsApp का चैनल्स चैट्स से अलग होगा. ऐसे में यूजर्स को इस ऐप में रेगुलर चैट्स अलग नजर आएंगी और चैनल्स के तहत आने वाले अपडेट्स अलग नजर आएंगे. 

रेगुलर चैट्स से होगा अलग 

चैनल्स एडमिन को कई ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करने को मिलेगा. इसमें वे फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल्स आदि क्रिएट कर पाएंगे. साथ ही एडमिन और फॉलोवर को प्राइवेसी टूल्स भी मिलेंगे. 

चैनल्स में मिलेंगे फोटो वीडियो

WhatsApp ने चैनल्स नाम के इस फीचर को पेश किया है, जो यूजर्स को एक डेडिकेटेड टैब 'Updates' में नजर आएगा. इसके साथ ही यूजर्स को सर्च, रिएक्शन समेत कुछ नए फीचर मिलेंगे. 

 मिलेगा नया टैब चैनल्स 

'Updates' में यूजर्स को स्टेटस और चैनल्स के अपडेट एक ही जगह नजर आएंगे. गौर करने वाली बात यह है कि स्टेट्स फोन स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखेंगे. 

कैसे कर सकेंगे यूज़ 

WhatsApp यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर दिया गया है और जल्द ही सभी तक यह अपडेट पहुंच जाएगा. अगर आपके यह अपडेट नहीं पहुंचा है तो मैसेजिंग ऐप को Play Store पर जाकर अपडेट कर लें. 

ऐप कर लें अपडेट 

WhatsApp के इस लेटेस्ट अपडेट चैनल्स में यूजर्स को एडिटिंग का नया टूल्स मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को पोस्ट  एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. जल्द ही इसका भी अपडेट आएगा. 

एडमिन को एडिटिंग टूल