WhatsApp Channel पर कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इन फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप हेड Will Cathcart ने दी है. उन्होंने अपने वॉट्सऐप चैनल पर पोल ऐड किया और वॉयस नोट भी शेयर किया है.
Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने भी बारे में डिटेल्स शेयर की हैं. उन्होंने लिखा कि हम वॉट्सऐप चैनल पर वॉयस नोट, मल्टीपल एडमिन और स्टेटस शेयरिंग व पोल जैसे फीचर्स जोड़ रहे हैं.
यानी आपको वॉट्सऐप चैनल में ये सभी फीचर्स मिलेंगे. इसकी मदद से चैनल पर एडमिन पोल क्रिएट कर सकेंगे, जिस पर सभी मेंबर्स वोट कर सकते हैं.
साथ ही किसी डिटेल को वॉयस मैसेज के रूप में भी भेजा जा सकता है. अब किसी चैनल के मल्टीपल एडमिन हो सकते हैं, जिससे कई लोग उस चैनल पर पोस्ट कर सकेंगे.
कंपनी ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर हर दिन 7 अरब वॉयस मैसेज भेजे जाते हैं. अब ये फीचर वॉट्सऐप चैनल पर भी मिलेगा.
इसके अलावा किसी चैनल के 16 एडमिन तक हो सकते हैं. साथ ही कंपनी ने Share to Status फीचर जोड़ा है. यूजर्स चैनल्स की अपडेट्स को स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं.
अगर आप किसी चैनल को फॉलो करते हैं, तो उसकी डिटेल्स को अपने WhatsApp Status पर शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp Channel फीचर को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. इसकी मदद से यूजर्स अपनी टीम और ऑर्गेनाइजेशन से एक जगह जुड़कर जानकारी शेयर कर सकते हैं.
ये फीचर ग्रुप में काफी अलग है. ग्रुप में जहां सभी लोग पोस्ट कर सकते हैं. चैनल में ऐसा नहीं है. यहां सिर्फ एडमिन ही पोस्ट कर सकता है, बाकि लोग सिर्फ उस चैनल को फॉलो कर सकते हैं.