देखते ही बेहोश हुआ युवक
दिल्ली-NCR स्थित गुरुग्राम में एक वॉट्सऐप यूजर्स के पास अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया और फिर शुरु हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल.
दरअसल, गुरुग्राम के 25 वर्षीय व्यक्ति के पास रविवार सुबह 9:30 पर एक कॉल आया. इस समय वह अपने पिता के दफ्तर में था, जो सेशन कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 25 वर्षीय व्यक्ति अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव करता है. इसके बाद दूसरी तरफ मौजूद महिला अपने कपड़े उतारने लगती है. ये देख वह घबरा गया.
इसके बाद व्यक्ति ने तुरंत कॉल डिसकनेक्ट करने की कोशिश की और घबराकर से बेहोश हो गया.
मामला यहीं नहीं थमा. महिला ने व्यक्ति को कुछ फोटोग्राफ भेजने शुरू किए और ब्लेकमेल करने लगी.
ब्लैकमेल करने के लिए महिला ने कहा कि वह वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट्स अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर देगी. व्यक्ति की छवि खराब कर देगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में खबर लिखे जाने तक किस के गिरफ्तार होने की जानकारी सामने नहीं आई थी. यह शिकायत पीड़ित के पिता ने की है.
वॉट्सऐप पर स्कैम करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वॉट्सऐप पर ढेरों स्कैम के मामले सामने आ चुके हैं.
इससे पहले कई यूजर्स को अनजान नंबर से कॉल, मैसेज और ढेरों कैशबैक के लालच वाले मैसेज आते हैं, जिनके शिकार न जाने कितने मासूम हो जाते हैं.