WhatsApp में खामी! लोगों के नंबर नेट पर उपलब्ध

WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. दूसरे ऐप्स या साइट्स की तरह इसमें भी बग्स होते हैं. 

WhatsApp को लेकर एक बड़ी खामी के बारे में जानकारी मिली है. इससे लाखों WhatsApp यूजर्स का मोबाइल नंबर इंटरनेट पर पब्लिकली उपलब्ध है. 

यानी कोई भी उन्हें एक्सेस कर सकता है. इसके बारे में एथिकल हैकर अविनाश जैन ने हमें जानकारी दी है. 

उन्होंने हमें WhatsApp की इस खामी को लेकर बताया कि कंपनी को वो इसके बारे मेल भेज चुके हैं. लेकिन, कंपनी ने इसको सिक्योरिटी खामी नहीं माना है. 

जबकि यूजर का पर्सनल मोबाइल नंबर इंटरनेट पर मौजूद रहने से स्कैमर्स उसका फायदा उठा सकते हैं. 

इसको लेकर बताया गया है कि उन यूजर्स का मोबाइल नंबर आपको आसानी से मिल जाएगा जिन लोगों ने वॉट्सऐप वॉट्सऐप क्रिएट कॉल लिंक फीचर का इस्तेमाल किया है. 

इसके अलावा वॉट्सऐप चैट को शेयर किए गए लिंक वाले मोबाइल नंबर को भी गूगल पर आसानी से खोजा सकता है.

अविनाश बताते हैं कि क्रिएट कॉल लिंक फीचर से यूजर कॉल लिंक किसी को सेंड करके उसे ज्वॉइन करने को इन्वाइट कर सकते हैं. 

लेकिन, ये लिंक गूगल पर लिस्ट हो गए. जब इन लिंक को सर्च करके ओपन किया जाता है तो यूजर का मोबाइल नंबर दिखता है.