WhatsApp Beta अपडेट में हुआ बड़ा बदलाव, अब Status में दिखेंगे Ads

19 July 2025

Credit: Unsplash

WhatsApp पर जल्द ही आपको ऐड्स देखने को मिलेंगे. एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा वर्जन में WhatsApp के Status Ads को रोलआउट कर दिया है.

बीटा वर्जन में आया अपडेट 

Credit: Unsplash

इसके अलावा प्रमोटेड चैनल फीचर को भी रोलआउट किया गया है. इन फीचर्स को Meta ने इस साल 17 जून को अनाउंस किया था.

हाल में किया था अनाउंस 

Credit: Unsplash

WABetainfo की रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp ने beta version 2.25.21.11 को रिलीज किया है.  इस एंड्रॉयड अपडेट में दो नए फीचर्स जोड़े गए हैं.

दो नए फीचर्स को जोड़ा गया है 

Credit: Unsplash

ये फीचर्स Status Ads और प्रमोटेड चैनल हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो नया WhatsApp Beta अपडेट बिजनेसेस को बेहतर ट्रैक्शन देगा.

Status Ads दिखेंगे 

Credit: Unsplash

Status Ads की बात करें, तो ये बिजनेसेस को स्टेटस में ऐड्स दिखाने का मौका देगा. ये ऐड्स यूजर्स के स्टेटस के बीच दिखाई देंगे.

कहां दिखेंगे ऐड्स? 

Credit: Unsplash

हालांकि, इन ऐड्स पर स्पॉन्सर्ड का फ्लैग दिखेगा. ये ऐड्स इस तरह से नजर आएंगे, जैसे किसी का वॉट्सऐप स्टेटस नजर आता है.

स्पॉन्सर्ड फ्लैग दिखेगा 

Credit: Unsplash

रिपोर्ट्स की मानें, तो यूजर्स को वॉट्सऐप ऐड्स को ब्लॉक करने का विकल्प भी मिलेगा. साथ ही यूजर्स को प्रमोटेड चैनल्स का भी फीचर्स मिलेगा.

ब्लॉक कर सकेंगे ऐड्स 

Credit: Unsplash

इस फीचर के तहत कंपनी पब्लिक चैनल्स को ज्यादा प्रमोट करेगी. हालांकि, ये फीचर्स स्टेबल वर्जन में कब तक आएगा, उसकी जानकारी नहीं है.

स्टेबल वर्जन में कब आएगा? 

Credit: Unsplash

WhatsApp दुनिया भर में पॉपुलर है और इस पर तमाम सर्विसेस फ्री में मिलती हैं. ऐसे में Meta कमाई के लिए इन फीचर्स को लेकर आया है.

कमाई की तैयारी में Meta 

Credit: Unsplash