वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जिन्हें बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है.
Meta ने तीन नए AI फीचर्स का ऐलान किया है, जो WhatsApp पर आने वाले हैं. कंपनी का कहना है कि जनरेटिव AI बेस्ड ये फीचर्स मैसेजिंग को और ज्यादा क्रिएटिव और प्रोडक्टिव बनाएंगे.
नए फीचर्स की लिस्ट में AI स्टिकर्स, AI Chats और फोटोरियलिस्टिक इमेज जनरेशन शामिल हैं. ये फीचर्स कुछ बीटा यूजर्स को टेस्टिंग के लिए मिल भी रहे हैं.
प्राइवेसी की बात करें, तो वॉट्सऐप ने बताया है कि आप जिन मैसेज को AI को भेजेंगे, उन्हें वो जरूर रीड कर सकते हैं. आपके पर्सनल मैसेज पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
यानी आपके पर्सनल मैसेज AI के आने के बाद भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. इस मैसेज को मेटा भी नहीं देख सकता है. AI के अलावा आपको वॉट्सऐप के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
AI स्टिकर की मदद से आप कस्टम स्टिकर को क्रिएट कर सकते हैं. वहीं AI चैट पर यूज किसी टॉपिक को लेकर Meta के AI से सवाल कर सकेंगे.
वहीं फोटोरियलिस्टिक इमेज जनरेशन की मदद से यूजर्स ऐसी तस्वीरें क्रिएट कर सकेंगे, जो किसी आइडिया, जगह या फिर इंसान को रिप्रजेंट करेंगी. ये सब कुछ AI की मदद से होगा.
इसके अलावा WhatsApp एक नए डिजाइन पर भी काम कर रहा है. ये डिजाइन फिलहाल सिर्फ वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को नए आइकॉन और कलर के साथ बेहतर इंटरफेस मिलेगा. इसके अलावा कुछ नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे.