6 April 2025
Credit: Getty
WhatsApp ने साइबर स्कैमर्स पर लगाम लगाने के लिए फरवरी 2025 में करीब 97 लाख अकाउंट्स को बंद कर दिया है.
Credit: Getty
WhatsApp का मालिकाना हक Meta के पास है. कंपनी बढ़ते ऑनलाइन स्कैम्स और साइबर ठगी को रोकने के लिए इन नंबर को ब्लॉक किया है.
Credit: Getty
WhatsApp के लेटेस्ट मंथली सेफ्टी रिपोर्ट्स के मुताबिक, IT Rules 2021 के तहत 9,967,000 भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है.
Credit: Getty
जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने करीब 50 करोड़ अकाउंट की स्कैनिंग की है. इसके बाद अकाउंट पर एक्शन लिया है.
Credit: Getty
कंपनी ने बताया कि फरवरी 2025 के दौरान WhatsApp पर 17,649 यूजर्स की कंप्लेंट रिसीव हुई हैं, जिसमें से 427 अकाउंट पर एक्शन लिया.
Credit: Getty
इससे पहले जनवरी महीने में WhatsApp ने करीब 99 लाख भारतीय अकाउंट को नियम का उल्लंघन के चलते बैन कर दिया था.
Credit: Getty
बताते चलें कि साइबर ठग अक्सर WhatsApp आदि का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में विक्टिम ठगी के बाद उन नंबर की रिपोर्ट करते हैं, जिसके बाद जांच होती है और उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है.
Credit: Getty
WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने के लिए जरूरी कि आप किसी भी गैर कानूनी काम में अपने मैसेजिंग ऐप का यूज ना करें.
Credit: Getty
अपने WhatsApp से किसी भी तरह की स्पैम और साइबर ठगों के मैसेज को फॉरवर्ड ना करें.
Credit: Getty