WhatsApp ने ब्लॉक किए 85 लाख अकाउंट, आप भी तो नहीं करते हैं ये गलती

04 Nov 2024

Credit: Getty

WhatsApp की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी है और बताया है कि इस मैसेजिंग ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म से 85 लाख अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है.

बंद किए अकाउंट

Credit: Getty

मैसेजिंग ऐप ने बताया कि ये सभी अकाउंट्स गैर कानूनी काम और नियमों को तोड़कर कंटेंट शेयर कर रहे थे. ये अकाउंट सितंबर महीने में बंद किए. 

नियमों का उल्लंघन

Credit: Getty

Meta के इस ऐप ने न्यू IT Rules 2021 के तहत जारी की जाने वाली कंप्लाइंस रिपोर्ट में जानकारी दी है. 

मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट

Credit: Getty

WhatsApp ने कहा, हम अपने काम में ट्रांस्पेरेंसी जारी रखेंगे और भविष्य की रिपोर्ट्स में अपने प्रयासों की जानकारी देंगे.

काम में ट्रांस्पेरेंसी रखेंगे

Credit: Getty

WhatsApp ने आगे कहा, हम यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक करने और ऐप के अंदर से कंटेंट और कॉन्टैक्ट्स की रिपोर्ट करने का फीचर देते हैं.

ऐप में मिलते हैं फीचर 

Credit: Getty

WhatsApp ने बताया कि वे यूजर्स के फीडबैक पर ध्यान देते हैं और गलत सूचना को रोकने, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने वालों को ब्लॉक करते हैं. 

फीडबैक पर रहती है नजर  

Credit: Getty

WhatsApp की तरफ से बताया गया कि वे WhatsApp पर गलत शब्द और कंटेंट को तीन स्टेज पर पकड़ते हैं. 

ऐसे करते हैं रिव्यू 

Credit: Getty

इसमें अकाउंट की लाइफस्टाइल, जो रजिस्ट्रेशन के दौरान दी जाती है. इसके अलावा मैसेजिंग और नेगेटिव फीडबैक.

तीन स्टेज पर जांचते हैं

Credit: Getty

इसको लेकर एक टीम एनालाइज करती है और सभी कंप्लेंट को देखते हैं. किसी भी अकाउंट को ब्लॉक करने से पहले उसका कई बार रिव्यू किया जाता है. 

एक स्पेशल टीम

Credit: Getty