WhatsApp पर एक गलती पड़ेगी भारी, 

जीवनभर के लिए  हो जाएंगे बैन

29 Aug 2023

Aajtak.in

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इससे हम दोस्तों, रिश्तेदारों से कनेक्ट रहते हैं और यह ऑफिस वर्क में भी काम आता है. अगर आपका वॉट्सऐप बंद हो जाए, तब क्या करेंगे?

काफी पॉपुलर है WhatsApp

दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें वॉट्सऐप यूजर्स को नजर अंदाज करना चाहिए. अगर वे ये गलतियां करते हैं, तो उनका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो सकता है. जानते हैं ये गलतियां. 

इन वजह से हो सकता है बैन

वॉट्सऐप जैसे नाम के थर्ड पार्टी ऐप्स का यूज़ करने से बचना चाहिए. इनके नाम WhatsApp Delta, GBWhatsApp, और WhatsApp Plus हैं. ये वॉट्सऐप के दिशानिर्देश का उल्लंघन करते हैं, जिनकी वजह से अकाउंट बैन हो सकता है. 

थर्ड पार्टी ऐप्स यूज़ ना करें 

किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले वीडियो को आगे फॉरवर्ड करने से पहले उसके बारे में क्रॉस चेक कर लें. वॉट्सऐप पर कई वीडियो ऐसे हैं, जो किसी एक सामाज के खिलाफ नफरता फैलाने का काम करते हैं. 

वीडियो शेयरिंग में रखें ध्यान 

वॉट्सऐप पर चंद यूजर्स अपनी प्रोफाइल में किसी दूसरे के नाम और प्रोफाइल फोटो इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. ऐसा करना वॉट्सऐप अकाउंट बैन करा सकता है. 

दूसरे का नाम-फोटो ना लगाएं  

मैसेज शेयर या फॉरवर्ड करने से पहले हमेशा बाउंड्रीज का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही देखना चाहिए कि आपके मैसेज के द्वारा किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे. 

मैसेज शेयरिंग से पहले रखें ध्यान 

किसी भी यूजर्स को वॉट्ससऐप ग्रुप में शामिल करने से पहले उसकी प्राइवेसी का ध्यान रखें. किसी भी यूजर्स को ग्रुप में add करने पहले एक बार उससे पूछ लेना चाहिए.

प्राइवेसी का रखें ध्यान 

अन्य प्लेटफॉर्म की तरह WhatsApp की भी कुछ टर्म एंड सर्विस हैं, जिनका उल्लंघन होने पर अकाउंट बंद हो सकता है. गाइडलाइंस पढ़ने के लिए वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर हेल्प सेक्शन में जाना होगा. 

टर्म एंड सर्विस का उल्लंघन ना करें 

WhatsApp चलाने के कई फायदे हैं. इस मैसेजिंग ऐप्स पर टैक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और डॉक्यूमेंट आदि को सेंड और रिसीव कर सकते हैं. 

WhatsApp के कई फायदे