WhatsApp का बड़ा कदम

बैन कर दिए 65 लाख भारतीय अकाउंट, जानें वजह 

04 July 2023

Aajtak.in

WhatsApp ने अपनी मंथली रिपोर्ट में बताया है कि उसने करीब 64 लाख भारतीय के अकाउंट बंद कर दिए हैं. बताते चलें का भारत में ऑनलाइन स्कैम की संख्या में तेजी देखी है. इसमें वॉट्सऐप एक हॉटस्पॉट है. 

बंद किए लाखों अकाउंट 

WhatsApp ने भारत में ऑनलाइन स्कैम के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ा फैसला लिया. दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने भारत में कुल 65,08,000  अकाउंट को बैन कर दिया है. 

बढ़ते स्कैम के बीच आया फैसला 

WhatsApp ने अपनी मई 2023 की यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है. वॉट्सऐप को मई महीने के दौरान 3,912 ग्रेविनेंस रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं.

मई में मिली हैं इतनी शिकायत

मई महीने के दौरान रिसीव हुई कंप्लेंट में से 297 अकाउंट पर एक्शन लिया जा चुका है. 

मई शिकायतों पर एक्शन 

दरअसल, वॉट्सऐप किसी भी अकाउंट पर एक्शन लेने के लिए पूर्व निर्धारित दिशानिर्देश और प्रोसेस फॉलो करता है. सभी चरण पूरे होने के बाद फैसला लिया जाता है. 

पुरानी रिपोर्ट्स पर भी एक्शन 

दरअसल, भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियम के चलते भारत में काम करने वाले बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने एक कंप्लाइंस रिपोर्ट जारी करनी होती है. 

हर महीने आती है रिपोर्ट 

नए  IT Rules 2021  के चलते बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिनके भी 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स, उन्हें मंथली कंप्लाएंस रिपोर्ट जारी करनी होगी.

नए नियम में प्रावधान 

मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो स्कैम मामलों की शुरुआत वॉट्सऐप पर आने वाले मैसेज या वॉयस कॉल से होती है.

सामने आए कई स्कैम वाले मैसेज 

वॉट्सऐप पर स्कैम का एक नए प्रकार का स्कैम सामने आया है, जिसमें अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है. इसमें दूसरी साइड मौजूद लड़की कॉल शुरू होते ही कपड़े उतारने लगती है. 

वॉट्सऐप स्कैम का नया ट्रेंड