31 May 2024
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल में Meta AI का फीचर जोड़ा है. बहुत से यूजर्स को Meta AI का फीचर अब मिलने लगा है.
इसकी मदद से यूजर्स वॉट्सऐप यूज करते हुए AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब कंपनी इस फीचर को और भी बेहतर ढंग से इंटीग्रेट करने की तैयारी में है.
कंपनी इसका शॉर्टकट चैट्स में जोड़ सकती है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से AI वाली तस्वीरें किसी चैट में सेंड कर पाएंगे.
इस फीचर को WhatsApp beta Android 2.24.12.4 में स्पॉट किया गया है. हालांकि, ये फीचर सभी बीटा टेस्टर्स को नहीं मिल रहा है.
इसका एक स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने शेयर किया है. इसमें साफ दिख रहा है कि ये अटैचमेंट मेन्यू में यूजर्स को Meta AI Ring का लोगो दिख रहा है.
इस लोगो को Imagine नाम दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करके फोटोज क्रिएट कर सकेंगे और उन्हें सेंड भी कर सकेंगे.
इसके लिए यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा. इसके अलावा यूजर्स इस AI बॉट से सवाल भी कर सकेंगे. हालांकि, ये फीचर कब तक रिलीज होगा इसकी जानकारी नहीं है.
उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही रिलीज करेगी. इसे स्टेबल वर्जन पर आने में वक्त लगेगा. Meta AI का फीचर ही अभी तक सभी के लिए उपलब्ध नहीं है.
कंपनी ने इसको कुछ वक्त पहले रोलआउट किया है. इसे भारत में आधिकारिक रूप से रोलआउट नहीं किया गया है. कुछ यूजर्स को इसका एक्सेस जरूर मिल रहा है.
सामान्यतः आपको DALL-E या फिर Midjourney से फोटो जनरेट करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.