WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर, कैसे करता है AI Chat काम?

26 Nov 2023

टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में AI इस वक्त हॉट टॉपिक बना हुआ है. इन सब में वॉट्सऐप भी अपने प्लेटफॉर्म पर  AI चैट का फीचर लेकर आ रहा है. 

वॉट्सऐप पर AI 

हालांकि, वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी ने पहले ही AI को लेकर अपने इरादे बता दिए थे. कंपनी ने 2023 Meta Connect Conference में वॉट्सऐप पर इस फीचर को जोड़ने की बात कही थी. 

पहले ही दिया था हिंट

शुरुआत में कंपनी ने इस फीचर को सिर्फ अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स को दिया था. अब इस बारे में नई जानकारी सामने आई है. हम बात कर रहे हैं वॉट्सऐप के AI बॉट की. 

WhatsApp AI बॉट 

WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी है. वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर AI बॉट का नया शॉर्टकट जोड़ा है. ये फीचर टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम का हिस्सा है, जो iOS 23.24.10.71 वर्जन पर उपलब्ध है. 

बीटा वर्जन पर मिलेगा

इस शॉर्टकट को क्लिक करते ही AI पावर्ड चैट फीचर खुल जाएगा. आपको वॉट्सऐप के टॉप नेविगेशन बार में एक नया आइकॉन दिखेगा, जो AI चैट का है. 

नया आइकॉन दिखेगा 

आप इस बटन पर क्लिक करके AI चैट्स को सीधे एक्सेस कर सकते हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए मददगार होगा, जो Meta का AI चैट टूल यूज करना चाहते हैं. 

आसानी से कर पाएंगे एक्सेस

इसकी वजह से यूजर्स को AI चैट को खोजने के लिए अपने इनबॉक्स को स्क्रॉल नहीं करना होगा. बल्कि उन्हें ये ऑप्शन सभी चैट्स से अलग मिल जाएगा. 

चैट्स से अलग मिलेगा फीचर

मेटा ने पहले भी अपने AI चैट असिस्टेंट पर बात की है. इसमें यूजर्स को जनरेटिव स्टिकर और पॉपुलर पर्सनालिटी AI असिस्टेंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. 

क्या-क्या मिलेगा? 

इसके अलावा वॉट्सऐप पर कई दूसरे नए फीचर्स भी आए हैं. कंपनी ने हाल में ही मल्टी अकाउंट का ऑप्शन जोड़ा है, जिसकी मदद से आप एक फोन पर दो अकाउंट यूज कर सकते हैं.

नए फीचर आए हैं